मोहब्बत तर्क की - Mohabbat Tark Ki (Talat Mahmood, Do Raha)

Movie/Album: दो राहा (1952)
Music By: अनिल बिस्वास
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: तलत महमूद

मोहब्बत तर्क की मैंने, गरेबाँ सी लिया मैंने
ज़माने अब तो ख़ुश हो, ज़हर (ये) भी पी लिया मैंने

अभी ज़िन्दा हूँ लेकिन, सोचता रहता हूँ ये दिल में
कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैंने
मोहब्बत तर्क की मैंने

तुझे अपना नहीं सकता, मगर इतना भी क्या कम है
कि कुछ घड़ियाँ तेरे ख़्वाबों में खो कर जी लिया मैंने
मोहब्बत तर्क की मैंने

बस अब तो मेरा दामन छोड़ दो बेकार उम्मीदों
बहुत दुःख सह लिये मैंने, बहुत दिन जी लिया मैंने
मोहब्बत तर्क की मैंने

अब कोई गुलशन - Ab Koi Gulshan (Md.Rafi, Mujhe Jeene Do)

Movie/Album: मुझे जीने दो (1963)
Music By: जयदेव
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

अब कोई गुलशन ना उजड़े
अब वतन आज़ाद है
रूह गंगा की
हिमाला का बदन आज़ाद है

खेतियाँ सोना उगाएँ, वादियाँ मोती लुटाएँ
आज गौतम की ज़मीं, तुलसी का बन आज़ाद है
अब कोई गुलशन ना...

मंदिरों में शंख बाजे, मस्जिदों में हो अज़ान
शैख़ का धर्म और दीन-ए-बरहमन आज़ाद है
अब कोई गुलशन ना...

लूट कैसी भी हो अब इस देश में रहने न पाए
आज सब के वास्ते धरती का धन आज़ाद है
अब कोई गुलशन ना...

आदमी आदमी को - Aadmi Aadmi Ko (Jagjit, Chitra Singh, Someone Somewhere)

Movie/Album: समवन समवेयर (1986)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: सुदर्शन फ़ाकिर
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

आदमी आदमी को क्या देगा
जो भी देगा वही ख़ुदा देगा

मेरा क़ातिल ही मेरा मुन्सिब है
क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा
आदमी आदमी को...

ज़िन्दगी को क़रीब से देखो
इसका चेहरा तुम्हें रुला देगा
आदमी आदमी को...

हमसे पूछो न दोस्ती का सिला
दुश्मनों का भी दिल हिला देगा
आदमी आदमी को...

इश्क़ का ज़हर पी लिया 'फ़ाकिर'
अब मसीहा भी क्या दवा देगा
आदमी आदमी को...

कौन आया रास्ते - Kaun Aaya Raaste (Jagjit Singh, Visions Vol.2)

Movie/Album: विज़न्स वॉल्यूम २ (1992)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: बशीर बद्र
Performed By: जगजीत सिंह

कौन आया, रास्ते आईना-ख़ाने हो गए
रात रौशन हो गई, दिन भी सुहाने हो गए
कौन आया...

ये भी मुमकिन है कि मैंने उसको पहचाना न हो
अब उसे देखे हुए, कितने ज़माने हो गए
रात रौशन हो गई...

जाओ उन कमरों के आईने उठाकर फेंक दो
बे-अदब ये कह रहें हैं, हम पुराने हो गए
रात रौशन हो गई...

मेरी पलकों पर ये आँसू, प्यार की तौहीन हैं
उसकी आँखों से गिरे, मोती के दाने हो गए
रात रौशन हो गई...

ये वादियाँ ये फिज़ाएँ - Ye Wadiyan Ye Fizayen (Md.Rafi, Aaj Aur Kal)

Movie/Album: आज और कल (1963)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

ये वादियाँ, ये फ़िज़ाएँ बुला रही हैं तुम्हें
खामोशियों की सदाएँ बुला रही हैं तुम्हें
ये वादियाँ, ये फ़िज़ाएँ...

तुम्हारी ज़ुल्फों से ख़ुश्बू की भीख लेने को
झुकी-झुकी सी घटाएँ बुला रही हैं तुम्हें
खामोशियों की सदाएँ...

हसीन चम्पई पैरों को जब से देखा है
नदी की मस्त अदाएँ बुला रही हैं तुम्हें
खामोशियों की सदाएँ...

मेरा कहा न सुनो, दिल की बात तो सुन लो
हर एक दिल की दुआएँ बुला रही हैं तुम्हें
खामोशियों की सदाएँ...

दोस्ती जब किसी से - Dosti Jab Kisi Se (Jagjit Singh, In Search)

Movie/Album: इन सर्च (1996)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: राहत इंदौरी
Performed By: जगजीत सिंह

दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए

मौत का ज़हर है फ़िज़ाओं में
अब कहाँ जा के साँस ली जाए
दुश्मनों की...

बस इसी सोच में हूँ डूबा हुआ
ये नदी कैसे पार की जाए
दुश्मनों की...

मेरे माज़ी के ज़ख़्म भरने लगे
आज फिर कोई भूल की जाए
दुश्मनों की...

बोतलें खोल के तो पी बरसों
आज दिल खोल कर भी पी जाए
दुश्मनों की...

ट्विंकल ट्विंकल - Twinkle Twinkle (Tochi Raina, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019)
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: देवशी खंडूरी
Performed By: तोची रैना

लट्टू लट्टू, ये दिल हुआ लट्टू लट्टू
देखा तुझको, तो दिल हुआ सट्टू सट्टू

गोरी चटकारी ए
जा चाँद से उतारी ए
गोरी चटकारी ए, चाँद से उतारी है
जिया ललचाये कट्टो
ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा
टिम टिम टिम टिम करदा ए
ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा
टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम ओये
ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा...

ओ हिरनिया मेरी सजनिया
तेरे नैन मुझे भावे भावे भावे
ओ तितलिया मेरी मचलिया
नालो दिल तेरे लागे लागे लागे
तेरी मेरी बीबा आज गल बण गई
तैनू पा के लगे किस्मत खुल गई
गोरी चटकारी ए...

बट्टू बट्टू, नज़र का मैं बट्टू बट्टू
मैं तेरा काला टीका, नज़र का लागे स्वीटू
इश्क की ख़ुमारी है, लव स्टोरी जारी है
इश्क की ख़ुमारी है, लव स्टोरी जारी है
दिल धड्काए कट्टो
ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा...

चाँद निकला - Chand Nikla (Divya Kumar, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019)
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: देवशी खंडूरी
Performed By: दिव्य कुमार

बाजे ढोल जगीरा मेरा चंदा चंदा बोल वे
सर पे ना भार मेरा, उड़े मन डोल वे
हो बाजे ढोल जगीरा...

ना ज़ुल्फ़ों की छैयाँ, खिली है धूप दैया
वे नजरें हो स्लाइड मेरे रूप ते
सब के लबों पे यही बात, देखो जी चाँद निकला
चाहे हो दिन या हो रात, देखो जी चाँद निकला
हो, चमके रे चमके ये चिकनी सड़किया
नाई का खर्चा ना माँगे बावरिया
देखे जो बोले यही बात
देखो जी चाँद निकला

साझे पतझड़ मन पीहू-पीहू बोल वे
बाल जंजाल छूटे नचूँ दिल खोल के
हे वैरी ये जमाना, ताना मारे हरजाई वे
बंजर ज़मीन ये है मेरी कमाई वे
मचाए धूम सैयाँ, जहाँ भी पहुँच गइयाँ
हो छाया है माचो वाला मूड वे
सबके लबों पे यही बात...

हो दर्पण भी बोले तू मीठा बताशा
बिन बदली के भी तू है तमाशा
देखे जो बोले यही बात
देखो जी चाँद निकला

कारे-कारे बदरा ना छाए घनघोर वे
मतवारा फिरूँ मैं ता आसमान ओढ़ के
हरियाली निगोड़ी हाए पल्ला सड्डा छड गइयाँ
अरे जो भी होया चंगा
हुण कंघे दी वी लोड नहीं आं
ना जुल्फों की छैयाँ, खिली है धूप दैया
हो मूड बना है ऐसे डूड वे हाए
सबके लबों पे यही बात...

हो सोहणा लगे है रे गंजा ललनवा
अपनी ही धुन में ये खुश है मगनवा
देखे जो बोले यही बात
देखो जी चाँद निकला...

ओ बन्देया - Oh Bandeya (Yasser Desai, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019)
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: देवशी खंडूरी
Performed By: यासेर देसाई

दिल ढूंढता क्या फिरे ओ बंदेया
दिल मांगता क्या फिरे ओ बंदेया
चाहत की चाहत नहीं, क्या ये है सही
तेरी ख़ुशी हुई अजनबी रे बंदेया
ओ बन्देया, ओ बन्देया
ठहर जा, ठहर जा
ओ बन्देया...
जो मिला क्यूँ, नहीं है काफी
भाग के क्या मिलेया
ओ बन्देया...

दर्द मिला है क्यूँ
माँगा ना मैंने जो
मुश्किल है दिल का सफर
कितनी दुआओं से, मिलता है कोई जब
करता न उसकी क्यूँ कदर
आँसू बहा के, अब पछता के
बोल कहाँ गावरा
ओ बन्देया...

भटके मुसाफिर
ओ परिंदे लौट आ
दुखता है दिल मेरा
और ना तू दुखा
दिल की किवाड़ें बंदेया
खोल के द्वारे बंदेया
तुझको पुकारे बंदेया
ओ, थम जा
तुझसे है प्यार बंदेया
खुद को सँवार बंदेया
ठोकर ना मार
मैं किस्मत तेरी
ओ बन्देया...

आउटफिट - Outfit (Guru Randhawa, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019)
Music By: प्रीत हुंडल
Lyrics By: गुरु रंधावा, इक्का
Performed By: गुरु रंधावा

अक्खां विच पाया मस्कारा इक लख दा
जेहड़ा तेन्नु तक्के हो जये फैन मोटी अख दा
अक्खां विच पाया...

चोरी चोरी अखियाँ मारे
आउटफिट तेरी मुटियारे
मुंडेया नू सूली चाढ़े
आउटफिट तेरी मुटियारे
दिन में दिखा दे तारे
आउटफिट तेरी मुटियारे
मुंडेया नू सूली चाढ़े
आउटफिट तेरी मुटियारे

तेरी ब्यूटी दे दीवाने मुंडे मेरे टाउन दे
ओ तेरी ब्यूटी दे दीवाने मुंडे मेरे टाउन दे
हो गए ने दीवाने मुंडे मेरे टाउन दे
वे काउंट करदे लक्क दे हुलारे
आउटफिट तेरी मुटियारे
अरे कोई आज कराऊ कारे
आउटफिट तेरी मुटियारे
मुंडेया नू सूली चाढ़े...

गुच्ची ते बरांडा वाले होगे तेरे फैन नी
तैनू अपणी बनाउना तेनु ब्रांड सारे केहन नी
बच्चा बच्चा लाइना मारे
आउटफिट तेरी मुटियारे
मुंडेया नू सूली चाढ़े...

बदला - Badla (Danish Sabri, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019)
Music By: फरहाद सामजी
Lyrics By: फरहाद सामजी
Performed By: दानिश साबरी

ना बदला मैं, ना बदला वो
ना बदला तू
अगर कुछ बदला है तो सिर्फ़
कम्बख़्त ये वक़्त है बदला
पहले था कबूतर, अब है ट्विटर
पहले थी बुक, अब है फेसबुक
पहले था टेलीग्राम, अब है इंस्टाग्राम
पहले थी जादू की झप्पी
अब है वीडियो कॉल पे पप्पी
यही सोचकर पिछला और अगला
मैंने गाने का हुक रख दिया
बदला बदला बदला
बदला बदला बदला
बदला बदला बदला...

तू बता, रेनकोट के लंगोट
ठाकुर को गब्बर से लेना था क्या
बाहुबली को भल्लालदेव से लेना था क्या
ओसामा को ओबामा से लेना था क्या
करण अर्जुन की माँ को राना से लेना था क्या
बदला बदला बदला...

यूएस के इलेक्शन के बाद
जब डोनल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में आया
तो सबने बोला एह के होयो भाया
नाम से डोनल्ड ट्रम्प
और हरकत से डोनल्ड डक नज़र आया
तो मैंने कहा वो डोनल्ड डक ही है
उसने अपना नाम
बदला बदला बदला...

सोने के लिए गदला-गदला
बजाने के लिए तबला-तबला
दुश्मन के लिए हमला-हमला
और विग के लिए टकला-टकला
आलू के लिए रगड़ा-रगड़ा
और इंतकाम के लिए
बदला बदला बदला...

द भूत सॉञ्ग - The Bhoot Song (Mika Singh, Farhad Samji, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019)
Music By: फरहाद सामजी, संदीप शिरोडकर
Lyrics By: वायु
Performed By: मीका सिंह, फरहाद सामजी

भूत आजा
आजा भूत
हे आजा
आजा आजा आजा

अरे भूत राजा
आ भट्ट आ आ आलिया भट्ट, भूत

आजा आजा आजा आजा
अरे भूत राजा बहार आजा
आजा ओ आजा बहार आजा
अरे भूत राजा बहार आजा
आजा ओ आजा बहार आजा
अरे सीधी तरह से मान जा नहीं तो मैं
बजा दूँगा तेरा बैंड बाजा
भूत राजा
आ भट्ट आ आ आलिया भट्ट, भूत
आजा भूत

हो जॉम्बी की आँखों से मैं गोटियाँ खेलूँ
अरे वेम्पायरों के संग मैं डांडिया खेलूँ
ओ जिसपे चढ़ा हो साया, उसका बना दूँ पाया
जो भूत पड़े भारी उसकी नली निहारी
ड्रैकुला का मैं पीता हूँ मैं खून ताज़ा
भूत राजा
आ भट्ट आ आ आलिया भट्ट, भूत
भूत राजा बहार आजा
कम कम ओ कम कम बाहर आजा
भूत

(ॐ ह्रीं क्लिं
खुल जा सिम सिम)

हो तेरा एक बार जो कराऊँगा मैं मुंडन
तेरे अन्दर का घोस्ट फट से लेगा यू टर्न
ना ना बालों पे ना जा गो फॉर अदर ऑप्शन
फिर से टकला नहीं करना है मुझे रौशन
अरे भूतों के ब्लैक बोर्ड का डस्टर हूँ मैं, भूत
पिछले जनम का करेक्टर हूँ मैं, भूत
डस्टर हूँ मैं घोस्ट बस्टर हूँ मैं, भूत
तो क्या पलंग तोड़ होटल की चद्दर हूँ मैं, भूत

भस्म भस्म
कांजुरिंगगम भस्म भस्म
एक्सोर्सिसम भस्म भस्म
सोनू निगम भस्म भस्म
गाना ख़तम

अरे भूत राजा
भूत भूत राजा, भूत भूत राजा
भूत राजा, भूत भूत राजा

आ भट्ट महेश भट्ट

छम्मो - Chammo (Sukhwinder, Shadab, Sohail, Shreya, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: समीर
Performed By: सुखविंदर सिंह, शादाब फरीदी, सोहेल सेन, श्रेया घोषाल

ओ छम्मो
ओ छम्मो...

चाँद आधा है, हाँ रात आधी है
चाँद आधा है, हाँ रात आधी है
तेरे मेरे दिल की, हाँ बात आधी है
हो आजा कर ले जान मुलाकात आधी है
छम्मो कहाँ तू, छम्मो कहाँ तू
छम्मो कहाँ तू मुझे छोड़ के चली है
छम्मो कहाँ तू मुझे छोड़ के चली है
छम्मो कहाँ तू मुझे छोड़ के चली है
छम्मो कहाँ तू मुझे छोड़ के चली है
ओ छम्मो...

इश्क लागे नागिन तो डंक सैयाँ रे
ओ सैयाँ, ओ सैयाँ, ओ सैयाँ सैयाँ रे
इश्क लागे नागिन तो डंक सैयाँ रे
अंग अंग टूटे तू छोड़ बैयाँ रे
इश्क मेरा जज़्बाती (होए)
हम हैं जन्मों के साथी (होए)
जैसे दीपक संग बाती
साथ रहना तेरे राती
हो तेरे मेरे ख्वाबों की बरसात आधी है
छम्मो कहाँ तू...

तन में जुदाई की आग जली रे
जली रे, जली रे, जली रे हो
तन में जुदाई की आग जली रे
प्रीत मोहे ले आई प्रेम गली रे
सही ना जाय दूरी (होए)
अब तो दे दे मंज़ूरी (होए)
कर दे ये चाहत पूरी
अब तो मिलना है ज़रूरी
हाँ तेरे मेरे प्यार की बारात आधी है
छम्मो कहाँ तू...

एक चुम्मा - Ek Chumma (Altamash Faridi, Jyotica Tangri, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: समीर
Performed By: ज्योतिका टांगरी, अल्तमश फरीदी

ओ मैडम गॉगल वाली
डोन्ट गो यूँ दे के गाली
ओ मैडम गॉगल वाली
डोन्ट गो यूँ दे के गाली

हाँ गुंडों से छुड़ाया है
मैंने तुझे बचाया है
गुंडों से छुड़ाया है
मैंने तुझे बचाया है
हाँ पूछ ले सामने जनता है
इक चुम्मा, इक चुम्मा
इक चुम्मा तो बनता है
इक चुम्मा, इक चुम्मा
इक चुम्मा तो बनता है

मेरी जाँ इधर-उधर डाले क्यूँ मुझपे नज़र
मुझे तो लगे लगे तेरी फितरत से डर
जानूँ मैं, जानूँ जानूँ तेरी सारी साज़िशें
पूरी ना होंगी-होंगी तेरी फ़रमाइशें
(वल्लाह)
तेरी हसरतें
(वल्लाह)
तेरी हरकतें
(वल्लाह)
तेरी फितरतें
वल्लाह वल्लाह, वल्लाह वल्लाह

ओ ऊँची सेंडल वाली
ताली पे मार ताली
ओ ऊँची सेंडल वाली
ताली पे मार ताली
हाँ गुंडों से छुड़ाया है...

ये सितम तेरा, तेरा, तेरा है मंज़ूर रे
ये बता मेरा, मेरा, मेरा क्या कुसूर रे
तुझे क्यूँ अपनी जवानी का है गुरूर रे
तेरी आँखों में छाया-छाया है सुरूर रे
(वल्लाह)
तेरी जफ़ा
(वल्लाह)
मुझे है पता
(वल्लाह)
ना कर ख़ता
वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह

ओ मैडम काजल वाली
मुझे ना समझ मवाली
ओ मैडम काजल वाली
मुझे ना समझ मवाली
हाँ गुंडों से छुड़ाया है...

शैतान का साला - Shaitan Ka Saala (Vishal Dadlani, Sohail Sen, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: फरहाद सामजी
Performed By: विशाल ददलानी, सोहेल सेन

बाला बाला...

बाला बाला, शैतान का साला
बाला बाला, रब ने है पाला
बाला बाला, शैतान का साला
बाला बाला, रब ने है पाला
सब कहें मुझे शैतान का साला
बाला बाला बाला बाला
लूटो लूटो लूटो लूटो जपता हूँ माला
बाला बाला बाला बाला
सब कहें मुझे शैतान का साला
बाला बाला बाला बाला
लोग बोलें बाला क्या चीज़ है साला
बाला बाला बाला बाला
लोग बोलें बाला क्या चीज़ है साला
रब ने है पाला
बोले बेटी मौसी खाला
गोरे से गोरे का मुँह करता हूँ काला
खुद की दीवाली और औरों का दिवाला
बाला बाला बाला, छिछोरी पाठशाला
बाला बाला बाला बाला, कीड़ा ऑफ द नाला
(नाला, नाला)
दैट्स राईट

बाला, बाला...
खाता हूँ मुर्गा डाल के मसाला
गरीबों के मुँह से मैं छीनूँ मैं निवाला
बाला बाला बाला बाला पेग पटियाला
बाला बाला बाला बाला, कीड़ा ऑफ़ द नाला
बाला बाला...

बाला बाला, शैतान का साला
बाला बाला, छिछोरी पाठशाला
बाला बाला, शैतान का साला
बाला बाला, अरे रब ने है पाला
बाला बाला, शैतान का साला
बाला बाला, छिछोरी पाठशाला
बाला बाला, शैतान का साला
बाला बाला, अरे रब ने है पाला

कभी-कभी यूँ भी - Kabhi Kabhi Yun Bhi (Jagjit Singh, Visions - Vol.1)

Movie/Album: विज़न्स वॉल्यूम 1 (1992)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: जगजीत सिंह

कभी-कभी यूँ भी हमने
अपने जी को बहलाया है
जिन बातों को ख़ुद नहीं समझे
औरों को समझाया है
कभी-कभी यूँ भी हमने...

हमसे पूछो इज़्ज़त वालों
की इज़्ज़त का हाल कभी
हमने भी इस शहर में रह कर
थोड़ा नाम कमाया है
कभी-कभी यूँ भी...

उससे बिछड़े बरसों बीते
लेकिन आज न जाने क्यूँ
आँगन में हँसते बच्चों को
बे-कारण धमकाया है
कभी-कभी यूँ भी...

कोई मिला तो हाथ मिलाया
कहीं गए तो बातें की
घर से बाहर जब भी निकले
दिन भर बोझ उठाया है
कभी-कभी यूँ भी...

उस मुल्क की सरहद को - Us Mulk Ki Sarhad Ko (Md.Rafi, Ankhen)

Movie/Album: आँखें (1968)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगेहबान है आँखें

हर तरह के जज़्बात का ऐलान हैं आँखें
शबनम कभी, शोला कभी, तूफ़ान है आँखें

आँखों से बड़ी कोई तराज़ू नहीं होती
तुलता है बशर जिसमें वो मीज़ान है आँखें

आँखें ही मिलाती हैं ज़माने में दिलों को
अनजान हैं हम-तुम, अगर अनजान है आँखें

लब कुछ भी कहें, उससे हक़ीक़त नहीं खुलती
इंसान के सच-झूठ की पहचान है आँखें

आँखें न झुकें तेरी किसी ग़ैर के आगे
दुनिया में बड़ी चीज़, मेरी जान है आँखें

उस मुल्क की सरहद को कोई छू नहीं सकता
जिस मुल्क की सरहद की निगेहबान है आँखें

माना हो तुम - Maana Ho Tum (Yesudas, Toote Khilone)

Movie/Album: टूटे खिलौने (1978)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: येसुदास

Sad
माना हो तुम बेहद हसीं
ऐसे बुरे हम भी नहीं
देखो कभी तो प्यार से
डरते हो क्यूँ इक़रार से

तुम दो क़दम दो साथ अगर
आसान हो जाए सफ़र
छोड़ो भी ये दुनिया का ड़र
तोड़ो न दिल इन्कार से
देखो कभी तो प्यार से
डरते हो क्यो इक़रार से

Happy
माना हो तुम बेहद हसीं
ऐसे बुरे हम भी नहीं
देखो कभी तो प्यार से
डरते हो क्यूँ इक़रार से

खुलता नहीं कुछ दिलरुबा
तुम हम से ख़ुश हो या हो ख़फा
तिरछी नज़र, तीखी अदा
लगते हो क्यूँ बेज़ार से
देखो कभी तो प्यार से
डरते हो क्यूँ इक़रार से
माना हो तुम बेहद हसीं...

तुम दो क़दम दो साथ अगर
आसान हो जाए सफ़र
छोड़ो भी ये दुनिया का ड़र
तोड़ो न दिल इन्कार से
देखो कभी तो प्यार से
डरते हो क्यो इक़रार से
माना हो तुम बेहद हसीं...

चाँद जैसे मुखड़े पे - Chand Jaise Mukhde Pe (Yesudas, Sawan Ko Aane Do)

Movie/Album: सावन को आने दो (1979)
Music By: राजकमल
Lyrics By: पुरुषोत्तम पंकज
Performed By: येसुदास

सब तिथियन का चन्द्रमा
जो देखा चाहो आज
धीरे-धीरे घूँघटा
सरकावो सरताज

चाँद जैसे मुखड़े पे बिन्दिया सितारा
चाँद जैसे मुखड़े पे बिन्दिया सितारा
नहीं भूलेगा मेरी जान
ये सितारा वो सितारा
माना तेरी नज़रों में
मैं हूँ एक आवारा हो आवारा
नहीं भूलेगा मेरी
जान ये आवारा, वो आवारा

सागर सागर मोती मिलते
परबत परबत पारस
तन मन ऐसे भीजे जैसे
बरसे महुए का रस
अरे कस्तूरी को खोजता फिरता
है ये बंजारा, हो बंजारा
नहीं भूलेगा मेरी जान
ये बंजारा वो बंजारा
चाँद जैसे मुखड़े पे बिन्दिया सितारा

कजरारे चंचल नैनों में
सूरज चाँद का डेरा
रूप के इस पावन मन्दिर में
हंसा करे बसेरा
प्यासे गीतों की गंगा का
तू ही है किनारा, हो किनारा
नहीं भूलेगा मेरी जान
ये किनारा वो किनारा
चाँद जैसे मुखड़े पे...

दिल के टुकड़े - Dil Ke Tukde (Yesudas, Dada)

Movie/Album: दादा (1978)
Music By: उषा खन्ना
Lyrics By: कुलवंत जानी
Performed By: येसुदास

दिल के टुकड़े-टुकड़े कर के
मुस्कुराते चल दिये
जाते-जाते ये तो बता जा
हम जियेंगे किसके लिये
दिल के टुकड़े टुकड़े...

चांद भी होगा, तारे भी होंगे
दूर चमन में प्यारे भी होंगे
लेकिन हमारा दिल न लगेगा
भीगेगी जब-जब रात सुहानी
आग लगाएगी रुत मस्तानी
तू ही बता कोई कैसे जियेगा
दिल के मारों को दिल के मालिक
ठोकर लगा के चल दिये
दिल के टुकड़े...

रूठे रहेंगे आप जो हमसे
मर जाएँगे हम भी कसम से
सुन ले हाथ छुड़ाने से पहले
जान हमारी नाम पे तेरी
जाएगी इक दिन दिलबर मेरे
सोच समझ ले जाने से पहले
यूँ अगर तुम दिल की तमन्ना
को मिटा के चल दिये
दिल के टुकड़े...

झुन्ना झुन्ना - Jhunna Jhunna (Krutika Borkar, Pratibha Singh, Saand Ki Aankh)

Movie/Album: साँड की आँख (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: क्रुतिका बोरकर, प्रतिभा सिंह बघेल

बाबुल भगाए फिर भी
सैयां सताये फिर भी
रोटी पकाये मुनिया
रोटी खा जाये सैयाँ
धक्का लगाये सैयाँ
फुग्गा फुलाये सैयाँ
झुन्ना झुन्ना झुन्ना झुन्ना रे
मुन्ना मुन्ना मुन्ना मुन्ना
झुन्ना झुन्ना झुन्ना झुन्ना रे
मुन्ना मुन्ना मुन्ना
बाबुल भगाए फिर भी...

सूखी दुपहरी आते हैं जब वो
पीते हैं गप गप रे
सैयाँबेदर्दा फूंके है जर्दा
ठोके हैं ठक ठक रे
कोई ना गपशप रे
खोले मुँह जब-जब रे
हमको बुलाये सैयाँ
पानी मंगवाये सैयाँ
पैयाँ दबवाए सैयाँ
रोटी खा जाये सैयाँ
धक्का लगाए सैयाँ
फुग्गा फुलाये सैयाँ
झुन्ना झुन्ना झुन्ना झुन्ना रे...

फोटो जो खिंचवाए
फोटो जो खिंचवाए
सूरतिया छुपाए
बस पल्लू वल्लू दिखे कुछ नजर न आए
मारिया ये जाए कुछ मांगूँ खिसियाए
और सोना चाँदी छोड़ो कभी कांसा न दिलाए
बैठे बिठाए घर से ही हाय
चारदीवारी में ये दुनिया दिखाए
दिन भर तो हुक्का बुड़ बुड़
बोले तो हमको हुड़ हुड़
मुँह न लगाए सैया हाँ
रोटी खा जाये सैयाँ
धक्का लगाये सैयाँ
फुग्गा फुलाये सैयाँ
झुन्ना झुन्ना झुन्ना झुन्ना रे...

भूले से मोहब्बत - Bhule Se Mohabbat (Mukesh, Dil Hi To Hai)

Movie/Album: दिल ही तो है (1963)
Music By: रोशन
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मुकेश

भूले से मोहब्बत कर बैठा
नादाँ था बेचारा दिल ही तो है
हर दिल से ख़ता हो जाती है
बिगड़ो न खुदारा दिल ही तो है

इस तरह निगाहें मत फेरो
ऐसा न हो धड़कन रुक जाए
सीने में कोई पत्थर तो नहीं
एहसास का मारा दिल ही तो है
हर दिल से ख़ता...

बेदादगरों की ठोकर से
सब ख़्वाब सुहाने चूर हुए
अब दिल का सहारा ग़म ही तो है
अब दिल का सहारा ग़म ही तो है
अब ग़म का सहारा दिल ही तो है
भूले से मोहब्बत...

आसमाँ - Aasmaa (Asha Bhosle, Vishal Mishra, Saand Ki Aankh)

Movie/Album: साँड की आँख (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: आशा भोंसले, विशाल मिश्रा

आसमाँ ऊँचा है मेरा, तू ही छू ले ना
मेरे सारे सपने तेरे, तू ही जी ले ना
रात है गहरी बड़ी, पर जाएगी ये जाएगी
रात है गहरी बड़ी, पर जाएगी हाँ जाएगी
आसमाँ ऊँचा है मेरा...

ओ री लाडो मन करे तो
ओ री लाडो मन करे तो
तितली बन जाना
ओढ़नी के रंग ले उड़ जाना
जा फ़लक पे/से कुछ सितारे
नीचे गिराना
कितनी भी/हो ज़िद्दी हवा
तू ना आना
तुझको उड़ता देखने को
हम भी आयेंगे
साथ उन ऊँचाइयों पर/पे मुस्कुराएँगे
उजली सुबह तेरे खातिर
आएगी हाँ आएगी
रात है गहरी बड़ी...

अब नहीं बस बात देखो
अब नहीं बस बात देखो, तेरी या मेरी
तुझको देखे कितनी आँखें, सपने भरी
कितनों का ही कल छुपा है, आज में तेरे
उनके सूरज भी खिलेंगे साथ तेरे
मेरी तेरी उनकी खातिर, करना तुझे है
सब की उम्मीदें हैं तुझसे, उड़ना तुझे है
सारी दुनिया साथ ही
फिर गाएगी हाँ गाएगी
रात है गहरी बड़ी पर...

वुमनिया - Womaniya (Vishal Dadlani, Vishal Mishra, Palak Muchhal, Saand Ki Aankh),

Movie/Album: साँड की आँख (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: विशाल ददलानी, विशाल मिश्रा, पलक मुछाल

हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुं लोक उजागर
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुं लोक उजागर
देखेगी ये दुनिया, ये वुमनिया, हाँ

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुं लोक उजागर
देखेगी ये दुनिया, ये वुमनिया, हाँ
जब भी ये निकल जाए
सूरज भी पिघल जाए
आसमाँ को नीचे दे झुका
अपने पे आये अगर
पत्थर तितर बितर
किसी का भी तोड़े ये गुमाँ
धुनकी धुआंधार हो
ज़िद अगर सवार हो
तेरे जैसी ताकत देखो
यहाँ किसी और में कहाँ
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर...

लिख दे नयी कहानी
अब तू तेरी ज़ुबानी
भूल के बातें पुरानी
के कैसे किसी ने
कब था क्या कहा
हो लिख दे नयी कहानी...
रोके गाँव जवारी
पर तेरी ज़िद करारी
टूटी चार दिवारी
तो चल पड़ी है इक नई हवा
सदाबहार है तू
सबसे चमकदार है
तेरी रौशनी में लग रहा है
अब जवाँ जवाँ जहां
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर...

बेबी गोल्ड - Baby Gold (Jyotica Tangri, Sona Mohapatra, Saand Ki Aankh)

Movie/Album: साँड की आँख (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: ज्योतिका टांगरी, सोना महापात्रा

आते जाते छोरे कहे
हाऊ ओल्ड आर यू
पूछे जो डिमांड मेरी
मैं के कहूँ
हाय, आते जाते छोरे कहे...
अरे कांसा नहीं
अरे चाँदी नहीं
अरे हाऊ मेनी टाइम्स
आई हैव टोल्ड टोल्ड टोल्ड
बेबी गोल्ड गोल्ड गोल्ड
गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड
ओ बेबी गोल्ड गोल्ड गोल्ड
गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड
ओ बेबी गोल्ड...

इत्ती क्या फाइट है
अपनी तो नाइट है
क्या रॉञ्ग राइट है
सब भूल जा
हो इत्ती क्या फाइट है...
वो क्या जो कल्ली हो
मस्ती में टल्ली हो
थोड़ी सी झल्ली हो
सब भूल जा
अरे सोचो नहीं
अरे रोको नहीं
चाहे दुनिया कहे तुमको
बोल्ड बोल्ड बोल्ड
हाँ बेबी गोल्ड गोल्ड...

हो सपने हैं सतरंगी जी के करें
मन जो है अतरंगी जी के करें
मन जो है अतरंगी तो मेरे बस में कहाँ
जब थिरके हलचल हो जी के करें
नाचे यूँ पागल हो जी के करें
नाचे ये पागल जो तो इसको रोको ही ना
कोई कुछ भी कहे
कोई कुछ भी करे
अरे मैं तो हूँ टोटली
सोल्ड सोल्ड सोल्ड
हे बेबी गोल्ड गोल्ड...