Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019)
Music By: फरहाद सामजी
Lyrics By: फरहाद सामजी
Performed By: दानिश साबरी
ना बदला मैं, ना बदला वो
ना बदला तू
अगर कुछ बदला है तो सिर्फ़
कम्बख़्त ये वक़्त है बदला
पहले था कबूतर, अब है ट्विटर
पहले थी बुक, अब है फेसबुक
पहले था टेलीग्राम, अब है इंस्टाग्राम
पहले थी जादू की झप्पी
अब है वीडियो कॉल पे पप्पी
यही सोचकर पिछला और अगला
मैंने गाने का हुक रख दिया
बदला बदला बदला
बदला बदला बदला
बदला बदला बदला...
तू बता, रेनकोट के लंगोट
ठाकुर को गब्बर से लेना था क्या
बाहुबली को भल्लालदेव से लेना था क्या
ओसामा को ओबामा से लेना था क्या
करण अर्जुन की माँ को राना से लेना था क्या
बदला बदला बदला...
यूएस के इलेक्शन के बाद
जब डोनल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में आया
तो सबने बोला एह के होयो भाया
नाम से डोनल्ड ट्रम्प
और हरकत से डोनल्ड डक नज़र आया
तो मैंने कहा वो डोनल्ड डक ही है
उसने अपना नाम
बदला बदला बदला...
सोने के लिए गदला-गदला
बजाने के लिए तबला-तबला
दुश्मन के लिए हमला-हमला
और विग के लिए टकला-टकला
आलू के लिए रगड़ा-रगड़ा
और इंतकाम के लिए
बदला बदला बदला...
Music By: फरहाद सामजी
Lyrics By: फरहाद सामजी
Performed By: दानिश साबरी
ना बदला मैं, ना बदला वो
ना बदला तू
अगर कुछ बदला है तो सिर्फ़
कम्बख़्त ये वक़्त है बदला
पहले था कबूतर, अब है ट्विटर
पहले थी बुक, अब है फेसबुक
पहले था टेलीग्राम, अब है इंस्टाग्राम
पहले थी जादू की झप्पी
अब है वीडियो कॉल पे पप्पी
यही सोचकर पिछला और अगला
मैंने गाने का हुक रख दिया
बदला बदला बदला
बदला बदला बदला
बदला बदला बदला...
तू बता, रेनकोट के लंगोट
ठाकुर को गब्बर से लेना था क्या
बाहुबली को भल्लालदेव से लेना था क्या
ओसामा को ओबामा से लेना था क्या
करण अर्जुन की माँ को राना से लेना था क्या
बदला बदला बदला...
यूएस के इलेक्शन के बाद
जब डोनल्ड ट्रम्प व्हाइट हाउस में आया
तो सबने बोला एह के होयो भाया
नाम से डोनल्ड ट्रम्प
और हरकत से डोनल्ड डक नज़र आया
तो मैंने कहा वो डोनल्ड डक ही है
उसने अपना नाम
बदला बदला बदला...
सोने के लिए गदला-गदला
बजाने के लिए तबला-तबला
दुश्मन के लिए हमला-हमला
और विग के लिए टकला-टकला
आलू के लिए रगड़ा-रगड़ा
और इंतकाम के लिए
बदला बदला बदला...
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.