Movie/Album: उजड़ा चमन (2019)
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: देवशी खंडूरी
Performed By: यासेर देसाई
दिल ढूंढता क्या फिरे ओ बंदेया
दिल मांगता क्या फिरे ओ बंदेया
चाहत की चाहत नहीं, क्या ये है सही
तेरी ख़ुशी हुई अजनबी रे बंदेया
ओ बन्देया, ओ बन्देया
ठहर जा, ठहर जा
ओ बन्देया...
जो मिला क्यूँ, नहीं है काफी
भाग के क्या मिलेया
ओ बन्देया...
दर्द मिला है क्यूँ
माँगा ना मैंने जो
मुश्किल है दिल का सफर
कितनी दुआओं से, मिलता है कोई जब
करता न उसकी क्यूँ कदर
आँसू बहा के, अब पछता के
बोल कहाँ गावरा
ओ बन्देया...
भटके मुसाफिर
ओ परिंदे लौट आ
दुखता है दिल मेरा
और ना तू दुखा
दिल की किवाड़ें बंदेया
खोल के द्वारे बंदेया
तुझको पुकारे बंदेया
ओ, थम जा
तुझसे है प्यार बंदेया
खुद को सँवार बंदेया
ठोकर ना मार
मैं किस्मत तेरी
ओ बन्देया...
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: देवशी खंडूरी
Performed By: यासेर देसाई
दिल ढूंढता क्या फिरे ओ बंदेया
दिल मांगता क्या फिरे ओ बंदेया
चाहत की चाहत नहीं, क्या ये है सही
तेरी ख़ुशी हुई अजनबी रे बंदेया
ओ बन्देया, ओ बन्देया
ठहर जा, ठहर जा
ओ बन्देया...
जो मिला क्यूँ, नहीं है काफी
भाग के क्या मिलेया
ओ बन्देया...
दर्द मिला है क्यूँ
माँगा ना मैंने जो
मुश्किल है दिल का सफर
कितनी दुआओं से, मिलता है कोई जब
करता न उसकी क्यूँ कदर
आँसू बहा के, अब पछता के
बोल कहाँ गावरा
ओ बन्देया...
भटके मुसाफिर
ओ परिंदे लौट आ
दुखता है दिल मेरा
और ना तू दुखा
दिल की किवाड़ें बंदेया
खोल के द्वारे बंदेया
तुझको पुकारे बंदेया
ओ, थम जा
तुझसे है प्यार बंदेया
खुद को सँवार बंदेया
ठोकर ना मार
मैं किस्मत तेरी
ओ बन्देया...
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.