एक चुम्मा - Ek Chumma (Altamash Faridi, Jyotica Tangri, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019)
Music By: सोहेल सेन
Lyrics By: समीर
Performed By: ज्योतिका टांगरी, अल्तमश फरीदी

ओ मैडम गॉगल वाली
डोन्ट गो यूँ दे के गाली
ओ मैडम गॉगल वाली
डोन्ट गो यूँ दे के गाली

हाँ गुंडों से छुड़ाया है
मैंने तुझे बचाया है
गुंडों से छुड़ाया है
मैंने तुझे बचाया है
हाँ पूछ ले सामने जनता है
इक चुम्मा, इक चुम्मा
इक चुम्मा तो बनता है
इक चुम्मा, इक चुम्मा
इक चुम्मा तो बनता है

मेरी जाँ इधर-उधर डाले क्यूँ मुझपे नज़र
मुझे तो लगे लगे तेरी फितरत से डर
जानूँ मैं, जानूँ जानूँ तेरी सारी साज़िशें
पूरी ना होंगी-होंगी तेरी फ़रमाइशें
(वल्लाह)
तेरी हसरतें
(वल्लाह)
तेरी हरकतें
(वल्लाह)
तेरी फितरतें
वल्लाह वल्लाह, वल्लाह वल्लाह

ओ ऊँची सेंडल वाली
ताली पे मार ताली
ओ ऊँची सेंडल वाली
ताली पे मार ताली
हाँ गुंडों से छुड़ाया है...

ये सितम तेरा, तेरा, तेरा है मंज़ूर रे
ये बता मेरा, मेरा, मेरा क्या कुसूर रे
तुझे क्यूँ अपनी जवानी का है गुरूर रे
तेरी आँखों में छाया-छाया है सुरूर रे
(वल्लाह)
तेरी जफ़ा
(वल्लाह)
मुझे है पता
(वल्लाह)
ना कर ख़ता
वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह, वल्लाह

ओ मैडम काजल वाली
मुझे ना समझ मवाली
ओ मैडम काजल वाली
मुझे ना समझ मवाली
हाँ गुंडों से छुड़ाया है...

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.