Movie/Album: विज़न्स वॉल्यूम 1 (1992)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: जगजीत सिंह
कभी-कभी यूँ भी हमने
अपने जी को बहलाया है
जिन बातों को ख़ुद नहीं समझे
औरों को समझाया है
कभी-कभी यूँ भी हमने...
हमसे पूछो इज़्ज़त वालों
की इज़्ज़त का हाल कभी
हमने भी इस शहर में रह कर
थोड़ा नाम कमाया है
कभी-कभी यूँ भी...
उससे बिछड़े बरसों बीते
लेकिन आज न जाने क्यूँ
आँगन में हँसते बच्चों को
बे-कारण धमकाया है
कभी-कभी यूँ भी...
कोई मिला तो हाथ मिलाया
कहीं गए तो बातें की
घर से बाहर जब भी निकले
दिन भर बोझ उठाया है
कभी-कभी यूँ भी...
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: निदा फ़ाज़ली
Performed By: जगजीत सिंह
कभी-कभी यूँ भी हमने
अपने जी को बहलाया है
जिन बातों को ख़ुद नहीं समझे
औरों को समझाया है
कभी-कभी यूँ भी हमने...
हमसे पूछो इज़्ज़त वालों
की इज़्ज़त का हाल कभी
हमने भी इस शहर में रह कर
थोड़ा नाम कमाया है
कभी-कभी यूँ भी...
उससे बिछड़े बरसों बीते
लेकिन आज न जाने क्यूँ
आँगन में हँसते बच्चों को
बे-कारण धमकाया है
कभी-कभी यूँ भी...
कोई मिला तो हाथ मिलाया
कहीं गए तो बातें की
घर से बाहर जब भी निकले
दिन भर बोझ उठाया है
कभी-कभी यूँ भी...
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.