माना हो तुम - Maana Ho Tum (Yesudas, Toote Khilone)

Movie/Album: टूटे खिलौने (1978)
Music By: बप्पी लाहिड़ी
Lyrics By: कैफ़ी आज़मी
Performed By: येसुदास

Sad
माना हो तुम बेहद हसीं
ऐसे बुरे हम भी नहीं
देखो कभी तो प्यार से
डरते हो क्यूँ इक़रार से

तुम दो क़दम दो साथ अगर
आसान हो जाए सफ़र
छोड़ो भी ये दुनिया का ड़र
तोड़ो न दिल इन्कार से
देखो कभी तो प्यार से
डरते हो क्यो इक़रार से

Happy
माना हो तुम बेहद हसीं
ऐसे बुरे हम भी नहीं
देखो कभी तो प्यार से
डरते हो क्यूँ इक़रार से

खुलता नहीं कुछ दिलरुबा
तुम हम से ख़ुश हो या हो ख़फा
तिरछी नज़र, तीखी अदा
लगते हो क्यूँ बेज़ार से
देखो कभी तो प्यार से
डरते हो क्यूँ इक़रार से
माना हो तुम बेहद हसीं...

तुम दो क़दम दो साथ अगर
आसान हो जाए सफ़र
छोड़ो भी ये दुनिया का ड़र
तोड़ो न दिल इन्कार से
देखो कभी तो प्यार से
डरते हो क्यो इक़रार से
माना हो तुम बेहद हसीं...

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.