आसमाँ - Aasmaa (Asha Bhosle, Vishal Mishra, Saand Ki Aankh)

Movie/Album: साँड की आँख (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: आशा भोंसले, विशाल मिश्रा

आसमाँ ऊँचा है मेरा, तू ही छू ले ना
मेरे सारे सपने तेरे, तू ही जी ले ना
रात है गहरी बड़ी, पर जाएगी ये जाएगी
रात है गहरी बड़ी, पर जाएगी हाँ जाएगी
आसमाँ ऊँचा है मेरा...

ओ री लाडो मन करे तो
ओ री लाडो मन करे तो
तितली बन जाना
ओढ़नी के रंग ले उड़ जाना
जा फ़लक पे/से कुछ सितारे
नीचे गिराना
कितनी भी/हो ज़िद्दी हवा
तू ना आना
तुझको उड़ता देखने को
हम भी आयेंगे
साथ उन ऊँचाइयों पर/पे मुस्कुराएँगे
उजली सुबह तेरे खातिर
आएगी हाँ आएगी
रात है गहरी बड़ी...

अब नहीं बस बात देखो
अब नहीं बस बात देखो, तेरी या मेरी
तुझको देखे कितनी आँखें, सपने भरी
कितनों का ही कल छुपा है, आज में तेरे
उनके सूरज भी खिलेंगे साथ तेरे
मेरी तेरी उनकी खातिर, करना तुझे है
सब की उम्मीदें हैं तुझसे, उड़ना तुझे है
सारी दुनिया साथ ही
फिर गाएगी हाँ गाएगी
रात है गहरी बड़ी पर...

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.