द भूत सॉञ्ग - The Bhoot Song (Mika Singh, Farhad Samji, Housefull 4)

Movie/Album: हाउसफुल 4 (2019)
Music By: फरहाद सामजी, संदीप शिरोडकर
Lyrics By: वायु
Performed By: मीका सिंह, फरहाद सामजी

भूत आजा
आजा भूत
हे आजा
आजा आजा आजा

अरे भूत राजा
आ भट्ट आ आ आलिया भट्ट, भूत

आजा आजा आजा आजा
अरे भूत राजा बहार आजा
आजा ओ आजा बहार आजा
अरे भूत राजा बहार आजा
आजा ओ आजा बहार आजा
अरे सीधी तरह से मान जा नहीं तो मैं
बजा दूँगा तेरा बैंड बाजा
भूत राजा
आ भट्ट आ आ आलिया भट्ट, भूत
आजा भूत

हो जॉम्बी की आँखों से मैं गोटियाँ खेलूँ
अरे वेम्पायरों के संग मैं डांडिया खेलूँ
ओ जिसपे चढ़ा हो साया, उसका बना दूँ पाया
जो भूत पड़े भारी उसकी नली निहारी
ड्रैकुला का मैं पीता हूँ मैं खून ताज़ा
भूत राजा
आ भट्ट आ आ आलिया भट्ट, भूत
भूत राजा बहार आजा
कम कम ओ कम कम बाहर आजा
भूत

(ॐ ह्रीं क्लिं
खुल जा सिम सिम)

हो तेरा एक बार जो कराऊँगा मैं मुंडन
तेरे अन्दर का घोस्ट फट से लेगा यू टर्न
ना ना बालों पे ना जा गो फॉर अदर ऑप्शन
फिर से टकला नहीं करना है मुझे रौशन
अरे भूतों के ब्लैक बोर्ड का डस्टर हूँ मैं, भूत
पिछले जनम का करेक्टर हूँ मैं, भूत
डस्टर हूँ मैं घोस्ट बस्टर हूँ मैं, भूत
तो क्या पलंग तोड़ होटल की चद्दर हूँ मैं, भूत

भस्म भस्म
कांजुरिंगगम भस्म भस्म
एक्सोर्सिसम भस्म भस्म
सोनू निगम भस्म भस्म
गाना ख़तम

अरे भूत राजा
भूत भूत राजा, भूत भूत राजा
भूत राजा, भूत भूत राजा

आ भट्ट महेश भट्ट

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.