मोहब्बत तर्क की - Mohabbat Tark Ki (Talat Mahmood, Do Raha)

Movie/Album: दो राहा (1952)
Music By: अनिल बिस्वास
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: तलत महमूद

मोहब्बत तर्क की मैंने, गरेबाँ सी लिया मैंने
ज़माने अब तो ख़ुश हो, ज़हर (ये) भी पी लिया मैंने

अभी ज़िन्दा हूँ लेकिन, सोचता रहता हूँ ये दिल में
कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैंने
मोहब्बत तर्क की मैंने

तुझे अपना नहीं सकता, मगर इतना भी क्या कम है
कि कुछ घड़ियाँ तेरे ख़्वाबों में खो कर जी लिया मैंने
मोहब्बत तर्क की मैंने

बस अब तो मेरा दामन छोड़ दो बेकार उम्मीदों
बहुत दुःख सह लिये मैंने, बहुत दिन जी लिया मैंने
मोहब्बत तर्क की मैंने

अब कोई गुलशन - Ab Koi Gulshan (Md.Rafi, Mujhe Jeene Do)

Movie/Album: मुझे जीने दो (1963)
Music By: जयदेव
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

अब कोई गुलशन ना उजड़े
अब वतन आज़ाद है
रूह गंगा की
हिमाला का बदन आज़ाद है

खेतियाँ सोना उगाएँ, वादियाँ मोती लुटाएँ
आज गौतम की ज़मीं, तुलसी का बन आज़ाद है
अब कोई गुलशन ना...

मंदिरों में शंख बाजे, मस्जिदों में हो अज़ान
शैख़ का धर्म और दीन-ए-बरहमन आज़ाद है
अब कोई गुलशन ना...

लूट कैसी भी हो अब इस देश में रहने न पाए
आज सब के वास्ते धरती का धन आज़ाद है
अब कोई गुलशन ना...

आदमी आदमी को - Aadmi Aadmi Ko (Jagjit, Chitra Singh, Someone Somewhere)

Movie/Album: समवन समवेयर (1986)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: सुदर्शन फ़ाकिर
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

आदमी आदमी को क्या देगा
जो भी देगा वही ख़ुदा देगा

मेरा क़ातिल ही मेरा मुन्सिब है
क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा
आदमी आदमी को...

ज़िन्दगी को क़रीब से देखो
इसका चेहरा तुम्हें रुला देगा
आदमी आदमी को...

हमसे पूछो न दोस्ती का सिला
दुश्मनों का भी दिल हिला देगा
आदमी आदमी को...

इश्क़ का ज़हर पी लिया 'फ़ाकिर'
अब मसीहा भी क्या दवा देगा
आदमी आदमी को...

कौन आया रास्ते - Kaun Aaya Raaste (Jagjit Singh, Visions Vol.2)

Movie/Album: विज़न्स वॉल्यूम २ (1992)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: बशीर बद्र
Performed By: जगजीत सिंह

कौन आया, रास्ते आईना-ख़ाने हो गए
रात रौशन हो गई, दिन भी सुहाने हो गए
कौन आया...

ये भी मुमकिन है कि मैंने उसको पहचाना न हो
अब उसे देखे हुए, कितने ज़माने हो गए
रात रौशन हो गई...

जाओ उन कमरों के आईने उठाकर फेंक दो
बे-अदब ये कह रहें हैं, हम पुराने हो गए
रात रौशन हो गई...

मेरी पलकों पर ये आँसू, प्यार की तौहीन हैं
उसकी आँखों से गिरे, मोती के दाने हो गए
रात रौशन हो गई...

ये वादियाँ ये फिज़ाएँ - Ye Wadiyan Ye Fizayen (Md.Rafi, Aaj Aur Kal)

Movie/Album: आज और कल (1963)
Music By: रवि
Lyrics By: साहिर लुधियानवी
Performed By: मोहम्मद रफ़ी

ये वादियाँ, ये फ़िज़ाएँ बुला रही हैं तुम्हें
खामोशियों की सदाएँ बुला रही हैं तुम्हें
ये वादियाँ, ये फ़िज़ाएँ...

तुम्हारी ज़ुल्फों से ख़ुश्बू की भीख लेने को
झुकी-झुकी सी घटाएँ बुला रही हैं तुम्हें
खामोशियों की सदाएँ...

हसीन चम्पई पैरों को जब से देखा है
नदी की मस्त अदाएँ बुला रही हैं तुम्हें
खामोशियों की सदाएँ...

मेरा कहा न सुनो, दिल की बात तो सुन लो
हर एक दिल की दुआएँ बुला रही हैं तुम्हें
खामोशियों की सदाएँ...

दोस्ती जब किसी से - Dosti Jab Kisi Se (Jagjit Singh, In Search)

Movie/Album: इन सर्च (1996)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: राहत इंदौरी
Performed By: जगजीत सिंह

दोस्ती जब किसी से की जाए
दुश्मनों की भी राय ली जाए

मौत का ज़हर है फ़िज़ाओं में
अब कहाँ जा के साँस ली जाए
दुश्मनों की...

बस इसी सोच में हूँ डूबा हुआ
ये नदी कैसे पार की जाए
दुश्मनों की...

मेरे माज़ी के ज़ख़्म भरने लगे
आज फिर कोई भूल की जाए
दुश्मनों की...

बोतलें खोल के तो पी बरसों
आज दिल खोल कर भी पी जाए
दुश्मनों की...

ट्विंकल ट्विंकल - Twinkle Twinkle (Tochi Raina, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019)
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: देवशी खंडूरी
Performed By: तोची रैना

लट्टू लट्टू, ये दिल हुआ लट्टू लट्टू
देखा तुझको, तो दिल हुआ सट्टू सट्टू

गोरी चटकारी ए
जा चाँद से उतारी ए
गोरी चटकारी ए, चाँद से उतारी है
जिया ललचाये कट्टो
ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा
टिम टिम टिम टिम करदा ए
ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा
टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम ओये
ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा...

ओ हिरनिया मेरी सजनिया
तेरे नैन मुझे भावे भावे भावे
ओ तितलिया मेरी मचलिया
नालो दिल तेरे लागे लागे लागे
तेरी मेरी बीबा आज गल बण गई
तैनू पा के लगे किस्मत खुल गई
गोरी चटकारी ए...

बट्टू बट्टू, नज़र का मैं बट्टू बट्टू
मैं तेरा काला टीका, नज़र का लागे स्वीटू
इश्क की ख़ुमारी है, लव स्टोरी जारी है
इश्क की ख़ुमारी है, लव स्टोरी जारी है
दिल धड्काए कट्टो
ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा...